भूकंप सुरक्षा पखवारा: भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बचाव के लिए कराया जायेगा मॉकड्रिल

भूकंप सुरक्षा पखवारा: भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बचाव के लिए कराया जायेगा मॉकड्रिल

By RAJKISHORE SINGH | January 16, 2026 10:48 PM

खगड़िया. जिले में 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवारा मनाया जायेगा. जिले के सभी प्रखंड-सह-अंचलों में जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. भूकंप सुरक्षा पखवारा के तहत स्कूलों, कॉलेजों व तकनीकी संस्थानों में छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप व उससे सुरक्षा की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक व गोष्ठियां आयोजित की जाएगी. साथ ही पम्पलेट/लिफलेट का वितरण, भूकंप सुरक्षा रैलियों का आयोजन, पंचायतों व जनप्रतिनिधियों को भूकंपरोधी व आपदा रोधी भवन निर्माण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए गोष्ठियां, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भूकंप सुरक्षा मॉकड्रिल का अभ्यास कराया जायेगा. मॉकड्रिल का आयोजन एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, आपदा मित्र, सामुदायिक स्वयंसेवक, बिहार अग्निशामन सेवा, जिला स्वास्थ्य समिति, एनजीओ, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी व बीएसजी के सहयोग से किया जायेगा. गोगरी में 17 को, बेलदौर में 19 को, परबत्ता में 21 को व 24 जनवरी को अन्य क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है