सिंहेश्वर थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्यवाही शुरू

मधेपुरा : सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी की गलत कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास कुमार ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं. ज्ञात हो कि सिंहेश्वर मेला परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा दुकानदारों से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था़ घटना के बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 5:46 AM

मधेपुरा : सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी की गलत कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास कुमार ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं. ज्ञात हो कि सिंहेश्वर मेला परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा दुकानदारों से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था़ घटना के बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के सहयोग से कुछ युवकों को पकड़ कर पुलिस थाना ले गयी थी़ थानाध्यक्ष ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के बजाय मामले में पंचायत कर हिरासत में लिये गये युवकों को थाना पर से छोड़ दिया था़ एसपी विकास कुमार ने थानाध्यक्ष के इस रवैये को अनुशासनहीनता और गैर जिम्मेदराना करार देते हुए थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है.