आग लगने से 10 क्विंटल धान सहित लाखों का समान राख

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के खुंटी रही टोला वार्ड नंबर आठ में शनिवार की रात्रि आग लगने से लाखों रुपये मूल्य का समान जल कर राख हो गया. घटना के बाबत गृह स्वामी द्वारा थाना में आवेदन एवं स्थानीय कर्मचारी को सूचना दिया गया है. अगलगी घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार खुंटी रही टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:24 AM

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के खुंटी रही टोला वार्ड नंबर आठ में शनिवार की रात्रि आग लगने से लाखों रुपये मूल्य का समान जल कर राख हो गया. घटना के बाबत गृह स्वामी द्वारा थाना में आवेदन एवं स्थानीय कर्मचारी को सूचना दिया गया है. अगलगी घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार खुंटी रही टोला वार्ड नंबर आठ निवासी राजेश्वर सरदार ने बताया कि रविवार की रात्रि प्रत्येक दिन की तहर खाना खा कर सो गये. मध्य रात्रि में अचानक ढीबरी से आग लग गयी.

आग इतनी तेज थी कि पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. घटना में दस क्विंटल धान, चार खस्सी लगभग 20 हजार, 15 हजार रूपये नगद, कपड़ा, आभूषण आदि जल कर राख हो गया. गृह स्वामी राजेश्वर सरदार ने कुमारखंड थाना में आवेदन दिया है. वहीं स्थानीय कर्मचारी मो निजाम उद्दीन को सूचना दिया. निजाम उद्दीन ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण कर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. सुबह में समाज सेवी भूवनेश्वर सरदार, दिलीप सरदार, महानंद सरदार, जगदीश सरदार, परमानंद पासवान, आदि ग्रामीण उपस्थित थे.