बीस दिनों से खराब है अस्पताल का एनबीसीसी यूनिट
बीस दिनों से खराब है अस्पताल का एनबीसीसी यूनिट – वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चल रहा कार्य, हो रही परेशानीफोटो 14 बीएएन 60 खराब पड़ा एनबीसीसी और 61 नवजात शिशुप्रतिनिधि कटोरिया रेफरल अस्पताल कटोरिया में बीमार नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक यूनिट के रूप में स्थापित न्यू बॉर्न केयर कॉर्नर (एनबीसीसी) पिछले बीस दिनों […]
बीस दिनों से खराब है अस्पताल का एनबीसीसी यूनिट – वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चल रहा कार्य, हो रही परेशानीफोटो 14 बीएएन 60 खराब पड़ा एनबीसीसी और 61 नवजात शिशुप्रतिनिधि कटोरिया रेफरल अस्पताल कटोरिया में बीमार नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक यूनिट के रूप में स्थापित न्यू बॉर्न केयर कॉर्नर (एनबीसीसी) पिछले बीस दिनों से खराब पड़ा है़ इस समस्या के चलते वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अचानक बीमार पड़े नवजात शिशुओं की पर्याप्त देखभाल व क्विक स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जा रही है़ मालूम हो कि अस्पताल में जन्म लेने वाले या अन्य नवजात शिशु को आवश्यकता पड़ने पर एनबीसीसी में रखा जाता है़ इस यूनिट में नवजात के लिए फोटोथेरेपी, रोडिएंट वार्मर, ऑक्सीजन आदि की सुविधा उत्पन्न होती है़ नवजात के स्वास्थ्य में अचानक आने वाले उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने हेतु एनबीसीसी यूनिट जीवन रक्षक का कार्य करता है़ एनबीसीसी यूनिट में खराबी आने के बाद से रेडिएंड वार्मर की जरूरत पड़ने पर इलेक्ट्रिक बल्व जलाकर किसी तरह से जरूरत पूरी की जाती है़ अस्पताल के अन्य ऑक्सीजन सेटअप से किसी तरह से काम संभाला जाता है़ इस समस्या से अस्पताल में ईलाजरत नवजात शिशुओं के परिजनों व चिकित्सकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है़ -कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारीइस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि संबंधित एजेंसी से संपर्क किया गया है़ मैकेनिक ने जांच कर बताया है कि इसके कुछ पार्ट्स विद्युत वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है़ जिसे दो दिनों के भीतर दुरुस्त कर दिया जायेगा़
