किसान पाठशाला में दी गयी खेती की जानकारी
किसान पाठशाला में दी गयी खेती की जानकारी फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – किसानों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के मौजमा गांव में किसान पाठशाला का आयोजन कृषि विभाग से आये प्रशिक्षक अमृतेश कुमार द्वारा किसान पाठशाला में आये किसानों को खेत की तैयारी, बीज उपचार, उर्वरक का […]
किसान पाठशाला में दी गयी खेती की जानकारी फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – किसानों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के मौजमा गांव में किसान पाठशाला का आयोजन कृषि विभाग से आये प्रशिक्षक अमृतेश कुमार द्वारा किसान पाठशाला में आये किसानों को खेत की तैयारी, बीज उपचार, उर्वरक का उपयोग, वर्मी कंपोस्ट कैसे बनाये जाय इन सभी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. यह किसान पाठशाला का आयोजन आत्मा के सौजन्य से लगने वाले किसान पाठशाला के तहत किया गया. साथ ही प्रखंड कृषि समन्वयक पवन कुमार ने भी बीज उपचार पौधे के बचाव एवं ठंड के मौसम में फसल में लगने वाले रोग के रोक थाम से संबंधित जानकारी किसानों को दिया गया. मौके पर कृषि सलाहकार अशोक कुमार, किसान राजेंद्र यादव, मदन यादव, हरनंदन यादव के अलावे कई किसान मौजूद थे.
