हथियार के साथ तीन धराये

हथियार के साथ तीन धराये प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरानगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित मो बदरूदीन के घर पुलिस ने लगभग नौ बजे रात्रि में छापेमारी कर बदरूदीन सहित तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार लिया. जानकारी के अनुसार मिरचाईबाड़ी के मो सत्तार, मो इंदल एवं श्रीकांत यादव गुरूवार की रात कहीं घटना करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:53 PM

हथियार के साथ तीन धराये प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरानगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित मो बदरूदीन के घर पुलिस ने लगभग नौ बजे रात्रि में छापेमारी कर बदरूदीन सहित तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार लिया. जानकारी के अनुसार मिरचाईबाड़ी के मो सत्तार, मो इंदल एवं श्रीकांत यादव गुरूवार की रात कहीं घटना करने के नियत से मुरलीगंज आया हुआ था. जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को लगी तो उन्होने जानकीनगर, भर्राही एवं बैलाड़ी ओपी के सहयोग से छापेमारी कर तीनों अपराधी और मो बदरूदीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को छापामारी के दौरान पिस्तौल एवं कारतुस भी बरामद होने की बात सामने आ रही है. लेकिन स्थानी प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की पुष्टी नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मो इंदल मियां एक कुख्यात अपराधकर्मी है. जिसका अपराधिक नेटवर्क कई जिला मे फैला हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार चारों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.