मतदाता पचाहन पत्र शुद्धीकरण को लेकर बैठक

मतदाता पचाहन पत्र शुद्धीकरण को लेकर बैठक प्रतिनिधि, चौसा चौसा बालक परिसर के प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों सहित बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ को जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड के जितने भी मतदाता के नाम गलत या पहचान पत्र में फोटो गलत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:35 PM

मतदाता पचाहन पत्र शुद्धीकरण को लेकर बैठक प्रतिनिधि, चौसा चौसा बालक परिसर के प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों सहित बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ को जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड के जितने भी मतदाता के नाम गलत या पहचान पत्र में फोटो गलत एवं जिस व्यक्ति का 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है उन सभी का घुम – घुम कर नाम जोड़े एवं पहचान पत्र बनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप प्रमुख विनोद सिंह, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, निर्वाचन कोषांग के सहायक मो नासीर हुसैन, हलधर शर्मा, बीएलओ मो इनामूल हक, बिरबहादुर शर्मा, गणेश कुमार, प्रमेंद्र कुमार, रजी अहमद, संजय कुमार सुद्धांशु, सुभाष राम, शंभु कुमार यादव, विनोद कुमार सहित दर्जनों बीएलओ बैठक में उपस्थित थे.