किसानों को बिना ब्याज का मिलेगा ऋण : मोदी

किसानों को बिना ब्याज का मिलेगा ऋण : मोदी फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – सभा को संबोधित करते सुशील मोदी. प्रतिनिधि, बिहारीगंजभाजपा की सरकार बनने पर हर किसान को बिना ब्याज कर्ज, हर खेत में पानी, खेत पर 12 घंटे बिजली की सुविधा, सभी गांव में पक्की सड़क का निर्माण करवाया जायेगा. ये बातें पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:43 PM

किसानों को बिना ब्याज का मिलेगा ऋण : मोदी फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – सभा को संबोधित करते सुशील मोदी. प्रतिनिधि, बिहारीगंजभाजपा की सरकार बनने पर हर किसान को बिना ब्याज कर्ज, हर खेत में पानी, खेत पर 12 घंटे बिजली की सुविधा, सभी गांव में पक्की सड़क का निर्माण करवाया जायेगा. ये बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. मौके पर उन्होंने जनता से अपील किया कि कांग्रेस को 25 साल, लालू को 15 साल, नीतीश को दस साल का मौका आपलोगों ने दिये. एक बार भारतीय जनता पार्टी को भी मौका दें. 13 महीने के अंदर बिहार के हर कोना में बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का विकास भाजपा के द्वारा ही संभव है. सरकार बनने के बाद मुरलीगंज को अनुमंडल का दर्जा, 50 हजार इंटर के छात्र को लेपटॉप, पांच हजार बालिकाओं को स्कूटी दिया जायेगा. मौके पर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. सभा को विजय सिंह, रेणु कुशवाहा, नित्यानंद राय, शालिग्राम सिंह ,, जीवन सिंह, कुंदन सिंह, शशिकांत झा आदि ने भी संबोधित किया.