दुकान से 56 हजार सात सौ रुपये की चोरी

दुकान से 56 हजार सात सौ रुपये की चोरी

By GUNJAN THAKUR | December 17, 2025 9:53 PM

चौसा.

प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के खोखन टोला में स्थित अभिलाषा जनरल स्टोर मिनी सीएसपी से 56 हजार सात सौ रुपये नकद और अन्य सामान की चोरी हो गयी.

घटना 15 दिसंबर 2025 की रात की है. दुकान संचालक चंदकिशोर मंडल ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया कि वे 15 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंद घर चले गये. देर रात करीब साढ़े बारह बजे मकान मालिक सहाना खातून ने उन्हें दुकान में कुछ टूटने के आवाज आने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही नंदकिशोर मंडल दुकान की ओर जा रहे थे. उन्होंने चार युवकों को भागते हुए देखा. जब तक वे शोर मचाते, तब तक सभी युवक मौके से फरार हो चुके थे. दुकान के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था व दरवाजा खुला था. दुकान के अंदर जाने पर पता चला कि दराज में रखे 56,700 रुपये नकद, कुछ खुदरा पैसे एवं विभिन्न कागजात व अन्य सामान गायब थे. पीड़ित ने बताया कि कोहरे के कारण वह चोरों को पहचान नहीं पाये. चौसा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है