बालू लदा ट्रक नदी में गिरा

फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के मौरा कवियाही से सिंहेश्वर जाने वाली सड़क पर चिलौनी नदी पर बने पुल पर बारिश के कारण एप्रोच पथ टूटने से बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. शुक्रवार सुबह सिंहेश्वर की ओर से कवियाही की ओर जाने वाला ट्रक जैसे ही गिद्धा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के मौरा कवियाही से सिंहेश्वर जाने वाली सड़क पर चिलौनी नदी पर बने पुल पर बारिश के कारण एप्रोच पथ टूटने से बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. शुक्रवार सुबह सिंहेश्वर की ओर से कवियाही की ओर जाने वाला ट्रक जैसे ही गिद्धा घाट नदी पुल पर बारिश का पानी जमा था. ट्रक चालक को एप्रोच पथ का पता नहीं चला और नदी में पलट गया. चालक व उप चालक मौके पर से फरार हो गया. गाड़ी का नंबर बीआर 11 एफ 0811 है. समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी.