मांझी सरकार के फैसलों पर पुनर्विचार की जरूरत

मधेपुरा. विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि मांझी मंत्री मंडल के द्वारा लिये गये फैसले को एक ही झटके में पलट देना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह फैसला इतनी जल्द बाजी में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मांझी सरकार द्वारा लिये गये निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

मधेपुरा. विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि मांझी मंत्री मंडल के द्वारा लिये गये फैसले को एक ही झटके में पलट देना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह फैसला इतनी जल्द बाजी में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मांझी सरकार द्वारा लिये गये निर्णय नियमानुकूल और विधि सम्मत है या नहीं यह बात सरकार के बड़े पदाधिकारियों के लिए है. मांझी सरकार के अधिकांश फैसले पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. प्रेमी को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवालेफोटो – मधेपुरा 18कैप्शन- प्रतिनिधि, जीतापुरसदर प्रखंड के भदौल गांव में ग्रामीणों ने रविवार को 12 को बजे दिन में प्रेम प्रसंग मामले में एक व्यक्ति को पकड़ कर पहले पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी अनुसार कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के वैसाढ़ गांव निवासी पिंटू कुमार यादव अपनी मोटर साइकिल जिसका नंबर बीआर 39 आई 3430 से अपनी प्रेमिका से मिलने भदौल गांव पहुंचा. ग्रामीणों ने उन्हें बैल खोलने वाला चोर समझ कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत भर्राही थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.