शैतानी ताकतों को कोसी से भगा कर दम लूंगा: विधायक

फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद विधायक प्रो चंद्रशेखर व अन्य – सहरसा के सौरबाजार प्रखंड कार्यालय में नाजिर को पीटे जाने की घटना के बाद विधायक विधायक ने आयोजित की प्रेस वार्ता प्रतिनिधि, मधेपुरासांसद सरेआम प्रखंड के नाजिर को पीटते है और लोगों को जीवनदान देने वाले डॉक्टर एवं प्रोफेसर व वकील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद विधायक प्रो चंद्रशेखर व अन्य – सहरसा के सौरबाजार प्रखंड कार्यालय में नाजिर को पीटे जाने की घटना के बाद विधायक विधायक ने आयोजित की प्रेस वार्ता प्रतिनिधि, मधेपुरासांसद सरेआम प्रखंड के नाजिर को पीटते है और लोगों को जीवनदान देने वाले डॉक्टर एवं प्रोफेसर व वकील को भ्रष्ट बताते है. स्टिंग ऑपरेशन चलाने वाले सांसद पप्पू यादव यह बताये कि क्या आज तक किसी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कोसी में शैतानी विचार के लोग भ्रम के कारण जनप्रतिनिधि बन गये हैं. ऐसी ताकतों को कोसी की धरती से भगा कर ही दम लूंगा. ये बातें मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव के रक्त रंजित हाथों से कोसी की जनता को बचा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के नाजिर को पीट कर क्षेत्र में सांसद दहशत फैलाना चाहते है. सांसद अपने हरकतों से पाटी को बरबाद करने में लगे हैं. मौके पर राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव डॉक्टर, प्रोफेसर एवं वकील को धमकाते हैं. विधायक प्रो चंद्रशेखर किये गये जानलेवा हमला की घटना की निंदा की. इस दौरान प्रवक्ता आलोक कुमार मुन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त किये.