कमरगामा पैक्स के तीन सदस्यों ने दिया इस्तीफा
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के कमरगामा पैक्स अध्यक्ष बलाराम मंडल की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर पैक्स की दो महादलित सहित तीन प्रबंध समिति सदस्यों ने अपना त्याग पत्र दे दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजे गये अपने त्याग पत्र में महादलित सदस्य योगेंद्र सादा, सीता देवी और नीरज कुमार ने पैक्स अध्यक्ष बलराम मंडल […]
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के कमरगामा पैक्स अध्यक्ष बलाराम मंडल की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर पैक्स की दो महादलित सहित तीन प्रबंध समिति सदस्यों ने अपना त्याग पत्र दे दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजे गये अपने त्याग पत्र में महादलित सदस्य योगेंद्र सादा, सीता देवी और नीरज कुमार ने पैक्स अध्यक्ष बलराम मंडल पर तालमेल रख कर कृषकों के हित में कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है.
त्याग पत्र देनेवाले सभी सदस्यों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से पैक्स के काम में मनमर्जी चला रहे हैं. जो पैक्स और कृषकों के हित में बिल्कुल नहीं है. इन सदस्यों ने कमरगामा पैक्स द्वारा अब तक धान अधिप्राप्ति और उर्वरक उपलब्ध करवाने के प्रति अध्यक्ष के क्रियाकलाप पर जम कर निशाना साधा. ज्ञात हो कि कमरगामा पैक्स में 11 प्रबंध समिति सदस्य के जगह पर मात्र सात सदस्य निर्वाचित हुए थे.
सात सदस्य में से भी तीन सदस्य के त्याग पत्र देने के बाद से पैक्स के कुशल संचालन पर सवाल खड़ा हो गया है. कमरगामा पैक्स से जुड़े दर्जनों सदस्यों ने पैक्स की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब संबंधित पदाधिकारी से प्रबंध समिति के चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है.
