हत्या के मामले में की गयी कुर्की-जब्ती

बिहारीगंज. बभनगामा पंचायत में कांड संख्या 146/14 में ललटू भगत की पत्नी और बच्ची को जहर खिला कर मारने के आरोप में फरार चल रहे डॉ संतोष भगत व आशीष भगत के घर कुर्की-जब्ती की गयी. इस कांड में डॉ संतोष भगत की मां भी आरोपी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में घर को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2014 6:02 PM

बिहारीगंज. बभनगामा पंचायत में कांड संख्या 146/14 में ललटू भगत की पत्नी और बच्ची को जहर खिला कर मारने के आरोप में फरार चल रहे डॉ संतोष भगत व आशीष भगत के घर कुर्की-जब्ती की गयी. इस कांड में डॉ संतोष भगत की मां भी आरोपी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में घर को कुर्क किया गया. पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंच कर उसके घर का समान तीन ट्रैक्टर पर लाद कर थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके कारण उसके घर की कुर्की जब्ती की गयी. आठ पर प्राथमिकी दर्जबिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र के गमैल निवासी मो शहादत के बगल के घर में आग लगा देने के विरोध आठ लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 218/14 दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मो शहादत द्वारा दिये गये आवेदन में मो शमशेर, मो वसीर, मो रज्जाक, मो इस्लाम, मो खलील, मो जुबैर, मो समसूल, मो अहमद के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version