आईजी ने दिये सभी पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश
फोटो – आइजी बैठक 09कैप्शन – बैठक में उपस्थित आईजी एवं पुलिस पदाधिकारी. प्रतिनिधि, मधेपुरादरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी डॉ अमित जैन मंगलवार को जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बैठक में पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया […]
फोटो – आइजी बैठक 09कैप्शन – बैठक में उपस्थित आईजी एवं पुलिस पदाधिकारी. प्रतिनिधि, मधेपुरादरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी डॉ अमित जैन मंगलवार को जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बैठक में पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया गया. अपराध संबंधित वर्षों से लंबित मामलों के निबटारे के लिए सख्त निर्देश दिये. वहीं सर्दियों में चोरी की घटना अधिकतर होती है. चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए कहा गया. साथ ही आने वाले दिनों चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गयी. विशेष कर बैठक में जिले के सभी ओपी को थाना में तब्दील करने संबंधी प्रस्ताव भेजने का निर्देश एसपी आनंद कुमार सिंह को दिया. वहीं मुरलीगंज व चौसा थाना में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थाना प्रभारी बनाने का निर्देश दिया. साथ ही आइजी ने जिले में शांति व्यवस्था कायम कर जनता के नजर में पुलिस को अच्छी छवी बनाने की नसीहत दी. बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी उपस्थित थे.
