नये होमगार्ड का होगा निबंधन : होमगार्ड डीजीपी
राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या होमगार्ड डीजीपी अभयानंद ने कहा, होम गार्ड इनरोलमेंट पुराना हो गया. यह राज्यव्यापी समस्या है. इसके कारण राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है.नये होमगार्ड का होगा निबंधनसेवा निवृत्ति के बाद छोटे बच्चों को पढ़ायेंगे पूर्व डीजीपी फोटो- प्रेस 09कैप्शन- प्रेस वार्ता के दौरान होमगार्ड डीजीपीप्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय […]
राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या होमगार्ड डीजीपी अभयानंद ने कहा, होम गार्ड इनरोलमेंट पुराना हो गया. यह राज्यव्यापी समस्या है. इसके कारण राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है.नये होमगार्ड का होगा निबंधनसेवा निवृत्ति के बाद छोटे बच्चों को पढ़ायेंगे पूर्व डीजीपी फोटो- प्रेस 09कैप्शन- प्रेस वार्ता के दौरान होमगार्ड डीजीपीप्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मधेपुरा के पूर्व एसपी व होमगार्ड डीजीपी अभयानंद ने कहा कि होमगार्ड इनरोलमेंट पुराना हो गया. यह राज्यव्यापी समस्या है. इसके कारण राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभिन्न जगहों के कमिश्नर, डीएम व एसपी से वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि होम गार्ड इनरोलमेंट नहीं होने पर विभिन्न जिले के एसपी को भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. इसमें गति लाने के लिए इनरोलमेंट होना जरूरी है़ राज्य के अधिकांश होम गार्ड काफी उम्रदराज हो गये हैं. आरक्षित सीट क्लियर नहीं होने के कारण इनरोलमेंट नहीं हो पा रहा है. आरक्षित सीट का नया निबंधन कर होमगार्ड की बहाली की जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के बाद छोटे बच्चों को को पढ़ायेंगे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डॉ सुरेश भूषण, बिनोद मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
