भाकपा का 14वां जिला सम्मेलन संपन्न, पवन एवं रमेश सहायक जिला मंत्री हुये निर्वाचित

भाकपा के जिला सम्मेलन में अगले तीन वर्ष के लिए 47 सदस्य जिला परिषद का गठन हुआ.

By Kumar Ashish | July 27, 2025 7:06 PM

जीतापुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय 14 वां मधेपुरा जिला सम्मेलन रविवार को सरयू यादव नगर बुधमा में कई सांगठनिक एवं राजनीतिक फैसले के साथ संपन्न हुआ. सम्मेलन के दूसरे दिन भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन पर दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया, तत्पश्चात संशोधित प्रतिवेदन सर्वसम्मत से पारित हुआ. जिला सम्मेलन में आगामी 8 से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित पार्टी के राज्य सम्मेलन हेतु मधेपुरा जिला से 11 प्रतिनिधि निर्वाचित हुये. वहीं भाकपा के जिला सम्मेलन में अगले तीन वर्ष के लिए 47 सदस्य जिला परिषद का गठन हुआ. इस अवसर पर अगले सत्र के लिए चौथी बार विद्याधर मुखिया, जिला मंत्री और पवन कुमार एवं रमेश कुमार शर्मा सहायक जिला मंत्री निर्वाचित हुये. प्रमाण समिति के संयोजक श्याम सुंदर शर्मा ने प्रमाण समिति के फार्म के आधार पर विभिन्न बिंदुओं को जांच पड़ताल करते हुए सम्मेलन को वैध करार दिया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि यह वर्ष हमारी पार्टी की स्थापना की शताब्दी वर्ष है. उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने एवं अगले बिहार विधानसभा चुनाव में जन विरोधी एनडीए को हारने और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीताने का आह्वान किया. सम्मेलन के दूसरे पर्यवेक्षक पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि देश संकट में है पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि याद रहे देश के कोई भी नागरिक मतदाता सूची से वंचित ना रहे.भारत चुनाव आयोग मोदी चुनाव आयोग के रूप में काम कर रहा है. हमें नागरिक अधिकारों की रक्षा करना होगा देश के संविधान एवं लोकतंत्र की हिफाजत करना होगा. प्रतिनिधियों का स्वागत कार्यकारी स्वागताध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने की. सांगठनिक सत्र की अध्यक्षता पार्टी के वरीय नेता रमण कुमार, रामदेव सिंह एवं मो जहांगीर की अध्यक्ष मंडली ने की. अंतर्राष्ट्रीय गाण गगन भेदी नारों के साथ सम्मेलन की कार्रवाई समाप्त हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है