बारिश से विद्युत आपूर्ति बंद, सारी रात शहर रहा ब्लैकआउट
मुरलीगंज : विद्युत उपकेंद्र से शहर व तीन फीडर को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति इस गर्मी के मौसम में पूरी तरह डामाडोल स्थिति में पहुंच गई है. थोड़ी देर के आंधी-पानी के बाद 24 घंटे के लिए शहर में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. रात तक बिजली नहीं आई और विद्युत उपकेंद्र के […]
मुरलीगंज : विद्युत उपकेंद्र से शहर व तीन फीडर को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति इस गर्मी के मौसम में पूरी तरह डामाडोल स्थिति में पहुंच गई है. थोड़ी देर के आंधी-पानी के बाद 24 घंटे के लिए शहर में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. रात तक बिजली नहीं आई और विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी अपने उपकेंद्र में दिए गए मोबाइल को अनरीचेबल कर आराम फरमाते रहते हैं.
कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हैं कि कब बिजली दी जाएगी. पूरा शहर ब्लैक आउट रहा. जिससे लोगों को इस उमस भरी गर्मी से भारी परेशानी हुई. जबकि शहर के सभी वार्डों में लगभग केबलिंग का काम पूरा हो चुका है. अब शहर में फॉल्ट की समस्या कम रहती है. रविवार को सारी रात विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बावजूद सोमवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौली चलती रही. जिससे इन मोहल्लों के लोगों के परेशानी दोगुना हो गई.
अधिकांश घरों का इनवर्टर तक बंद हो गया. बिजली नहीं रहने के कारण लोग मोटर से पानी भी नहीं चढ़ा पाए. वैसे भी शहर के लोग बिजली समस्या से त्रस्त हैं. पिछले चौबीस घंटे में शहर वासियों को 10 से घंटा ही विजली बहुत मुश्किल से मिल पा रही है. हल्की बारिश पर ही बिजली काट दी जाती है. जिसका असर उस दिन तो होता ही, बिजली नहीं रहने के कारण अगले दिन पानी की आपूर्ति शहर को नहीं हो पाती है.
इस तरह की व्यवस्था में दो बूंद बारिश होने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से लोगों की कई समस्याएं एक साथ खड़ी हो जाती है. कनीय अभियंता राधेश्याम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया यह बारिश होने की वजह से यह समस्या आई है. पूछे जाने पर हर बार हल्की बारिश के बाद भी आपूर्ति क्यों बंद हो जाती है. उन्होंने कहा कि बारिश में विद्युत आपूर्ति सिंहेश्वर ग्रिड से ही सारी रात बंद थी.
