सर्प दंश से 11 वर्षीय बालक की मौत
इलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं देख चिकित्सकों ने उन्हें पूर्णियां रेफर कर दिया.
कुमारखंड श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर भगवती पंचायत में सर्प दंश से ग्यारह वर्षीय बालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पंचायत के चैनपुर वार्ड संख्या चार निवासी बिजेंद्र पासवान के 11 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को शनिवार की रात सुप्तावस्था में जहरीले सांप ने काट लिया लिया. सर्प दंश के बाद परिजनों ने अररिया जिले के भरमा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं देख चिकित्सकों ने उन्हें पूर्णियां रेफर कर दिया. परिजनों ने बालक लेकर पूर्णियां चले दिए. इस दौरान पूर्णियां पहुंचने से पहले रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी. बालक की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दे दी. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
