बिहार मंत्रिमंडल 2025: लालू सजायाफ्ता के लिए वोट मांग सकते हैं, शपथ ग्रहण में नहीं आ सकते, RJD पर भड़की JDU 

बिहार मंत्रिमंडल 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के शामिल न होने पर जदयू ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता ने राजद पर विधायी परंपरा को ना मानने वाला बताया है.

By Prashant Tiwari | November 20, 2025 7:30 PM

बिहार मंत्रिमंडल 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार पद और गोपनियता की शपथ ली. इस दौरान उनके शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की तरफ से एक भी नेता शामिल नहीं हुए. इस पर अब जनता दल यूनाइटेड की प्रतिक्रिया आई है. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.  

जेल में बंद आरोपी के लिए वोट मांग सकते हैं लेकिन… नीरज 

नीरज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “विधायी परंपरा रही है कि लोकतंत्र में मतभेद होता है, लेकिन कभी मनभेद नहीं होता है. लालू यादव चुनाव में रीतलाल यादव के लिए वोट मांग सकते हैं, जो जेल में बंद है, लेकिन वे मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नहीं आते हैं.” वहीं,  तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. उनको चाचा (नीतीश कुमार) के पास आकर कहना चाहिए कि मैं बिहार की राजनीति का दागी चरित्र हूं और आप क्लाइमेट लीडर हैं. क्लाइमेट लीडर के सामने मैं कहां टिकने वाला हूं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ 

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रिकॉर्ड बहुमत से जीत के बाद गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल रहीं. बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet 2025: नीतीश कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह, पूर्व सीएम के बेटे को भी BJP ने नहीं बनाया मंत्री