‘आप पप्पू हैं, अपने चुटकुलों से देश का मनोरंजन करते रहेंगे’, राहुल गांधी पर बरसे ललन सिंह

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे.

By Anand Shekhar | January 31, 2024 4:36 PM

बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद वार-पलटवार का दौर जारी है. एक ओर इंडी गठबंधन खासकर राजद और कांग्रेस के नेता सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर लगातार हमलावर हैं. वहीं दूसरी तरफ जदयू भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. ललन सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. जिसमें ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी नीतीश कुमार जी किसी के दबाव में काम नहीं करते, इसलिए आपके दबाव में जाति आधारित गणना करवाई गई ये हो ही नहीं सकता. उन्होंने आगे कहा एक बात और, आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे.

नीतीश कुमार जी दबाव में काम नहीं करते : ललन सिंह

ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी जी आपने कहा है कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई. इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता. शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार जी, कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं.

जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार जी का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार जी ने दिवंगत वी पी सिंह जी के प्रधान मंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था. आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया.

आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे

ललन सिंह ने आगे लिखा कि देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए. यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है. अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. अंत में ललन सिंह ने लिखा कि एक बात और, आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे.

नीतीश कुमार भी राहुल गांधी पर हुए हमलावर

वहीं, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि क्या वह भूल गए हैं कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने यह बात 9 पार्टियों की मौजूदगी में कही थी. 2019 -2020 में मैंने विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात की. दोनों सदनों से पास कराया. प्रधानमंत्री से मुलाकात की. ये हमने किया है. सब जानते हैं. वह नकली श्रेय ले रहे हैं, मैं क्या कर सकता हूं? रहने दो.

क्या बोले थे राहुल गांधी ?

बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि जनता को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए गठबंधन में नीतीश का होना जरूरी नहीं है. हमारा गठबंधन यह कर लेगा. राहुल ने कहा कि मैंने नीतीश जी से साफ कहा था, देखिये आपको जाति गणना बिहार में करनी पड़ेगी. आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश पर दबाव डालकर यह काम करवाया. बस दूसरी तरफ से प्रेशर आ गया. बीजेपी नहीं चाहती कि इस देश का एक्स-रे हो. नीतीश जी बीच में फंस गये. थोड़ा सा दबाव पड़ते ही नीतीश जी यू-टर्न ले लेते हैं. भाजपा तो बस यही चाह रही थी. बीजेपी ने उन्हें निकलने का रास्ता दे दिया और नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गये.

Also Read: Rahul Gandhi : मालदा में राहुल गांधी की कार पर हमला, गाड़ी पर फेंका गया पत्थर,अधीर रंजन ने कहा,यह एक साजिश..
Also Read: ‘सब काम मेरा किया हुआ है..’ नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला हमला, जानिए क्या बोले सीएम..
Also Read: PHOTOS: बिहार के कटिहार पहुंचे राहुल गांधी तो उमड़ी भीड़, भारत जोड़ो न्याया यात्रा की देखिए तस्वीरें..

Next Article

Exit mobile version