स्वत: मिलेगा नि:शुल्क 125 यूनिट बिजली योजना का लाभ
योजना को लेकर कजरा में चला जागरूकता अभियान
कोई ऑनलाइन आवेदन या लिंक भेज योजना का लाभ दिलाने की बात कहे, तो लिंक पर नहीं करें क्लिक
प्रतिनिधि, कजरा. बिहार सरकार की ओर से संचालित निशुल्क 125 यूनिट बिजली योजना को लेकर बुधवार को कजरा में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. जेई विद्युत जितेंद्र कुमार की देखरेख में इस दौरान सुपरवाइजर नीरज कुमार, मानव बल मनीष कुमार, कुदंन कुमार व राहुल कुमार ने लोगों को इससे संबंधित जानकारी दी. मौके पर जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी और साइबर ठगी के प्रति सतर्क रहने का आग्रह भी किया. यह जागरूकता अभियान कजरा स्टेशन परिसर के पीछे, काली मंदिर के समीप व सहमालपुर गांव के पास चलाया गया. इन स्थानों पर स्टॉल लगाकर उपभोक्ताओं को योजना से जुड़े लाभ और नियमों की जानकारी दी गयी. वहीं कनीय विद्युत अभियंता कजरा जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह 125 यूनिट तक की बिजली खपत पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, इसके लिए न तो किसी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता है और न ही किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत है. स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति निशुल्क बिजली योजना के नाम पर ऑनलाइन आवेदन या लिंक भेजकर निजी जानकारी मांगता है तो वह फर्जी हो सकता है. उपभोक्ताओं को ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गयी है. अभियंता ने बताया कि 125 यूनिट तक की खपत निशुल्क होगी, लेकिन यदि उपभोक्ता की खपत इस सीमा से अधिक होती है, तो अतिरिक्त खपत पर सामान्य दर से बिजली बिल देना होगा. जुलाई 2025 की खपत पर यह छूट स्वतः अगस्त माह के बिल में समायोजित कर दी जायेगी. इससे उपभोक्ताओं को कोई अलग प्रक्रिया अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस जागरूकता अभियान में स्थानीय सन्नी कुमार, हेमंत कुमार हिमांशु, पवन कुमार के अलावा अन्य ग्रामीण लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
