पांच अक्तूबर से लाली पहाड़ी पर पुनः शुरू होगी योग कक्षा
शहर के नाथ पब्लिक स्कूल के विश्वनाथपुरम परिसर में रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक हुई
लखीसराय. शहर के नाथ पब्लिक स्कूल के विश्वनाथपुरम परिसर में रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने की. बैठक में पांच अक्तूबर से पुनः लाली पहाड़ी के ऊपर योग कक्षा प्रारंभ करने पर सहमति बनी. जिसके कोऑर्डिनेटर ज्वाला जी होंगे एवं सहयोगी की भूमिका विनोद व महेश रजक निभायेंगे. अगली बैठक जो पांच अक्तूबर 2025 को आयोजित होगी. जिसमें प्रमाण पत्र का वितरण लाल पहाड़ी के ऊपर ही जायेगा. न्यास के सदस्यों ने इसको लेकर एकजुटता जाहिर की कि लाल पहाड़ी के धार्मिक प्रभाव को जन जन तक पहुंचाना उनकी संस्था एवं समस्त जिला वासियों का लक्ष्य है और उसके प्रचार प्रसार हेतु संस्था सदैव तत्पर रहेगी. बैठक में संगठन मंत्री मनोरंजन कुमार, जिला प्रभारी नाथ अमिताभ, रंजीत कुमार, सह प्रभारी ज्वाला, विनोद कुमार राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार भारती, धर्मेंद्र कुमार, विभीषण केवट, मयंक कुमार, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के समाप्ति नाथ अमिताभ ने संस्था के लक्ष्य को तन मन से करने के लिए उपस्थित सदस्यों को प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
