मुख्य सड़क पर जलजमाव, राहगीर परेशान
ताजपुर पंचायत के देवघरा गांव वार्ड संख्या एक में मुख्य सड़क पर जलजमाव की वहां के लोगों ने शिकायत की है.
मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के देवघरा गांव वार्ड संख्या एक में मुख्य सड़क पर जलजमाव की वहां के लोगों ने शिकायत की है. उक्त वार्ड के लोगों में रत्न महतो, महेंद्र महतो, विमलकांत कुमार, जय महतो, राजेश कुमार आदि ने बताया कि पंचायत के इस पोषक क्षेत्र को नजरअंदाज कर यहां की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे जलजमाव का दंश स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. यहां के लोगों को जलजमाव की समस्या प्रत्येक बरसात में झेलनी पड़ती है. बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं गया. और योजनाओं में लेकर इस जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. जिसका परिणाम है कि स्कूली बच्चों को सड़े हुए जलजमाव से होकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर हैं. अविभावकों को डर है कि बच्चों को गंदे जलजमाव से होकर गुजरने पर डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
