विश्वकर्मा विकास समिति के अध्यक्ष का हृदय गति रूकने से निधन

दो विवाहित पुत्र है. वो बिहार सरकार के सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 12, 2025 7:37 PM

मेदनीचौकी. विश्वकर्मा विकास समिति माणिकपुर शाखा के अध्यक्ष रामाधार शर्मा का हृदय गति रूकने से शुक्रवार सुबह पांच बजे निधन हो गया. वो लगभग 70 वर्ष के थे. उनके दो विवाहित पुत्र है. वो बिहार सरकार के सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. फिर स्थानीय निजी शिक्षण संस्थान से जुड़कर शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे और कई धार्मिक संस्थाओं से भी इनका जुड़ाव रहा. असमय इनके निधन पर मवि माणिकपुर के एचएम श्री प्रसाद महतो, ज्ञानदीप स्कूल के संरक्षक गौतम कुमार, शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, खावा राजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ जेपी, किरणपुर पंचायत पूर्व मुखिया अनंत कुमार आनंद, बसंत शर्मा, रंजीत शर्मा, रामावततार शर्मा, शिक्षक मनीष कुमार, शिक्षक सुभाष शर्मा इत्यादि दर्जनों लोगों ने मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर उनके शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान करने की याचना की. ——————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है