एजनिघाट में डीजे विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प
विवाद की चिंगारी पूरी तरह बुझ नहीं पायी थी. गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के उपरांत दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गयी.
-झड़प में महिलाओं समेत दर्जनभर लोग हुए घायल बड़हिया. प्रखंड के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के एजनिघाट गांव में दीपावली के अवसर पर हुई लक्ष्मी पूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद गुरुवार को हिंसक रूप में तब्दील हो गया. प्रतिमा विसर्जन के बाद दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें महिला और पुरुष समेत दर्जनभर लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन गांव में लक्ष्मी पूजा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. पूजा स्थल पर डीजे बजाने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी थी. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद की स्थिति बन गयी थी. पहले दिन स्थानीय मुखिया और चौकीदार के हस्तक्षेप से मामला शांत करा दिया गया था, परंतु विवाद की चिंगारी पूरी तरह बुझ नहीं पायी थी. गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के उपरांत दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गयी. बताया जाता है कि पहले मामूली तकरार हुई, इसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या भी शामिल है. घायलों में एक पक्ष से एजनिघाट निवासी रामस्वरूप साहनी के पुत्र चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार तथा मिथिलेश साहनी की पत्नी अगली देवी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से शंकर साहनी की पत्नी रीना देवी, हजारी साहनी के पुत्र सुनील कुमार, विपिन सहनी की पत्नी नेहा देवी, लक्ष्मी देवी, रविंद्र सहनी और सौरव साहनी आदि घायल बताये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, झड़प में घायल रीना देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने गांव में एहतियातन गश्ती बढ़ा दी है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े. ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद पूरी तरह आपसी रंजिश में बदल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
