पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच-80 जाम

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच-80 जाम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 20, 2025 10:31 PM

सूर्यगढ़ा. रामपुर पंचायत के यादव टोला में रहने वाले मल्लिक परिवार के घरों तक नल-जल योजना का पानी महीनों से नहीं पहुंच रहा है. इस समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की अपराह्न करीब चार बजे से एनएच-80 पर लगभग 30 मिनट तक जाम लगाया. ग्रामीणों का आरोप था कि नल-जल योजना की बोरिंग से खेतों की सिंचाई की जा रही है. कई जगह पाइप में ही मोटर लगा दिए गए हैं. इसके कारण उनके घरों तक पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है. उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है. उन्होंने समस्या के त्वरित समाधान की मांग की. मुखिया सुधांशु कुमार के पिता परमानंद सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व बोरिंग का मोटर स्टार्टर जल गया था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर मल्लिक परिवार ने एनएच-80 जाम किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है