मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-16 खिलाड़ियों ने दिखा दमखम

मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-16 खिलाड़ियों ने दिखा दमखम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 3, 2025 9:51 PM

लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए किया गया है, जिसमें कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा साइकिलिंग जैसे विभिन्न खेल शामिल हैं. इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास होगा, बल्कि जिले की प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा. बुधवार को खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-16 बालक वर्ग के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. इनमें 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लांग जंप, क्रिकेट बॉल थ्रो, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं कबड्डी शामिल रहे. जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों युवा खिलाड़ी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने केआरके मैदान पहुंच खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाय तथा खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय.

बुधवार के अंडर-16 खेल प्रतियोगिता के परिणाम

100 मीटर दौड़ (बालक) में बड़हिया के प्रियांशु कुमार प्रथम, सूर्यगढ़ा के यश राज द्वितीय तथा चानन के राजेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे. 800 मीटर दौड़ (बालक) में सूर्यगढ़ा के अनिल कुमार प्रथम, लखीसराय के सुमित कुमार द्वितीय तथा पिपरिया के दिवाकर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. लांग जंप (बालक) में सूर्यगढ़ा के सावन कुमार प्रथम, हलसी के सचिन कुमार द्वितीय तथा रामगढ़ चौक के अनुराग कुमार तीसरे स्थान पर रहे. क्रिकेट थ्रो बॉल (बालक) में पिपरिया के राघव जी प्रथम, रामगढ़ चौक के जय शंकर कुमार द्वितीय तथा हलसी के रघुवीर कुमार तीसरे स्थान पर रही. फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक) में बड़हिया विजेता व सूर्यगढ़ा उपविजेता रही. वॉलीबॉल प्रतियोगिता (बालक) में रामगढ़ चौक विजेता व सूर्यगढ़ा रहा उपविजेता रही. कबड्डी प्रतियोगिता (बालक) में बड़हिया विजेता व लखीसराय उपविजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है