ट्रक से बचने मेंअनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसा, नुकसान

नगर में सोमवार की सुबह ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 15, 2025 6:30 PM

श्री कृष्ण चौक पर सोमवार अहले सुबह की घटना

बड़हिया. नगर में सोमवार की सुबह ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया. एनएच-80 किनारे श्रीकृष्ण चौक के पास एक अनियंत्रित पिकअप सीधे बाजार स्थित कृष्णा जनरल स्टोर में घुस गया. हादसे में दुकान की दीवार, दरवाजा, काउंटर सहित कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये. दुकान मालिक के अनुसार करीब 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. इसी दौरान चौक पर सामने से एक ट्रक आ गया. टक्कर से बचने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन सीधे दुकान में जा घुसा. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बाइपास मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती थी, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहती थी, लेकिन पुलिस हट जाने के बाद बड़े वाहन नो-एंट्री क्षेत्र से होकर बाजार में प्रवेश कर रहे हैं. इससे आये दिन जाम और दुर्घटनाएं हो रही है. बड़हिया के प्रभारी थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पिकअप वाहन की पहचान की जा रही है. जल्द ही वाहन और चालक को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है