दो बाइकों की टक्कर में दो युवक जख्मी

दो बाइकों की टक्कर में दो युवक जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 2, 2025 6:57 PM

हलसी. लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग फतेहपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की टक्कर में दो व्यक्ति जख्मी हो गए. दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर होने की बात कही जा रही है. हादसे में घायल युवक की पहचान शेखपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय बलराम यादव व 30 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी ले जाया गया. उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. सदर अस्पताल लखीसराय में उपस्थित चिकित्सक शाहिद वसीम ने कहा कि दोनों की हालत गंभीर है. रोहित कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है