शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 20, 2025 10:39 PM

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के डोकरिया मोड़ के पास छापेमारी कर 650 एमएल महुआ शराब के साथ बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक बाइक पर सवार किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड नंबर 10 निवासी सिप्पी कुमार और बिहारी मंडल के पुत्र धीरज कुमार को 650 एमएल महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है