दो तस्करों व 14 शराबियों को किया गिरफ्तार
दो तस्करों व 14 शराबियों को किया गिरफ्तार
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर 65 लीटर शराब के साथ दो तस्करों व 14 शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीर से इंग्लिश मुहल्ला निवासी जुगेश्वर यादव के पुत्र संजीव कुमार को एक बाइक पर गैलन में बंधे 60 लीटर व अशोक धाम रोड से जोकमैला निवासी लेखा केवट के पुत्र उपेंद्र केवट को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड से वार्ड नंबर 26 दालपट्टी से अर्जुन चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी, छोटी कवैया वार्ड नंबर 27 के लक्ष्मण तांती के पुत्र विक्रम कुमार, वार्ड नंबर 32 छोटी कवैया निवासी हरखित यादव के पुत्र सोनू कुमार, वार्ड नंबर 27 किशुन चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी व नथुनी यादव के पुत्र शंभु यादव को, किऊल बस्ती से पथुआ पिपरिया निवासी युगेश्वर राय के पुत्र श्रवण कुमार, किऊल वृंदावन से मुंगेर मोहम्मदपुर निवासी मो हमीद के पुत्र मो मुस्तफा, हलसी बंडोल निवासी अर्जुन मांझी के पुत्र टेनी मांझी, वृंदावन निवासी मो सरोज के पुत्र मो रजी अहमद, डोमन मियां के पुत्र मो फेंकू सहित बड़हिया से खुशटोला से अनिल सिंह के पुत्र अविनाश कुमार, रामचरित्र सिंह के पुत्र ललित सिंह, कृष्णनंदन सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार व पप्पू सिंह के पुत्र राज कुमार सिंह को शराब पीने के आरोप में पकड़ा है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
