बैरियर से टकराने के बाद पिकअप में सवार महिला सहित दो की मौत

बैरियर से टकराने के बाद पिकअप में सवार महिला सहित दो की मौत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 20, 2025 9:20 PM

बड़हिया/लखीसराय. झारखंड के बासुकीनाथ धाम के समीप सावन माह में लगने वाले श्रावणी मेला से घर लौटते समय लखीसराय थाना क्षेत्र के अशोक धाम पथ पर बुधवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना डीह वार्ड नंबर 12 निवासी 45 वर्षीय राजकुमार महतो व राकेश महतो की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार राजकुमार अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ बासुकीनाथ में श्रावणी मेला के दौरान मिठाई की दुकान चलाता था. जहां से श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद वह दुकान का सारा सामान दो भाड़े के पिकअप ट्रक पर लादकर अपने गांव लौट रहा था. दोनों पिकअप ट्रक पर सवार थे. इसी बीच बुधवार की सुबह करीब चार बजे अशोक धाम पथ पर संग्रहालय के पास लगे बैरियर से दोनों की टक्कर हो गयी. हादसे में राजकुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद पिकअप चालक दोनों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाकर वाहन लेकर फरार हो गया. रेफरल अस्पताल में राजकुमार महतो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल ललिता देवी की हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, राजकुमार की मौत के बाद उसके साथ आए लोग उसका शव लेकर दूसरे पिकअप से उसके गांव के लिए रवाना हो गए. हालांकि, ललिता देवी की मौत के बाद पुलिस ने शव लेने आए लोगों को फोन कर राजकुमार महतो का शव लखीसराय बुलवाया. जिसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा दिया.

सदर अस्पताल में परिजन अवधेश महतो ने बताया कि पिकअप पर चार लोग सवार थे, दो लोग वाहन की छत पर बैठे थे. एनएच 80 पर अशोक धाम मोड़ और बाईपास मोड़ के बीच टोल गेट है. इससे बचने के लिए वाहन चालक बाईपास मोड़ होते हुए अशोक धाम मोड़ पहुंचते हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़े वाहनों को रोकने के लिए अशोक धाम और अशोक धाम मोड़ के बीच संग्रहालय के पास लोहे का गेट (बैरियर) लगाया है. जससे टकराने के कारण दोनो की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

लखीसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है