35 लीटर देसी शराब के साथ दो नाबालिग धराये
स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को पीरीबाजार-कजरा मुख्य सड़क पर राजपुर पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो नाबालिग शराब तस्करों को 35 लीटर देसी शराब के साथ निरुद्ध किया
पीरीबाजार. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को पीरीबाजार-कजरा मुख्य सड़क पर राजपुर पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो नाबालिग शराब तस्करों को 35 लीटर देसी शराब के साथ निरुद्ध किया. दोनों बाइक पर सवार होकर पीरीबाजार से कजरा की ओर जा रहे थे. एसआई दीपक कुमार पासवान के नेतृत्व में 35 लीटर देसी शराब के साथ दो बाइक जब्त की. पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि एसआई दीपक कुमार पासवान के नेतृत्व में की गयी. कार्रवाई में आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बलों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मेदनीचौकी क्षेत्र में शराब की डिलीवरी करता था. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
