नाव से बाढ़ प्रभावित गांव जाने के दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से दो जख्मी
घायलों में सीताराम यादव के पुत्र रामखेलावन यादव एवं नरेश यादव का पुत्र रोबिन यादव शामिल हैं
सूर्यगढ़ा से नाव से शाम्हो प्रखंड के अकहा कुरहा गांव जा रहे थे ग्रामीण
घायलों में एक की हालत गंभीर, भेजा गया सदर अस्पताल लखीसराय, एक का सीएचसी सूर्यगढ़ा में चल रहा इलाज
प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. गंगा के जलस्तर बढ़ने की वजह से सूर्यगढ़ा व बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिस वजह से सूर्यगढ़ा से लोग नाव से सवार होकर आवागमन करने को बाध्य हैं. इसी दौरान गुरुवार को भी शाम्हो के अकहा-कुरहा गांव के सात-आठ की संख्या में ग्रामीण सूर्यगढ़ा से नाव पर सवार होकर शाम्हो स्थित अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान सूर्यगढ़ा पटेलपुर पुल के पास 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे होने की वजह से नाव पर सवार दो लोग विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गये. जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में सीताराम यादव के पुत्र रामखेलावन यादव एवं नरेश यादव का पुत्र रोबिन यादव शामिल हैं. जिसमें रोबिन यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें सूर्यगढ़ा सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है. वहीं रामखेलावन यादव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. सीएचसी में पीड़ित के साथ मौजूद लोगों का कहना था कि बिजली विभाग को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए. पानी बढ़ने के साथ ही तार का लाइन काट दिया जाना चाहिए जिससे इस तरह का हादसा नहीं हो. लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह भी इस तरह का हादसा होते बचा और शाम में हादसा हो ही गया. सुबह में हादसा होने से बचने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी को टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गयी थी जिसके बाद भी बिजली नहीं काटा गया था. 11 हजार बिजली तार गंगा का जलस्तर से मात्र तीन फिट की ही ऊंचाई पर है. जो दुर्घटना को दावत दे रहा है. बता दें कि शाम्हो में भी विद्युत ग्रिड है, बावजूद सूर्यगढ़ा से 11 हजार केवीए तार से विद्युत सप्लाई किया जाता है. वहीं इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने पूछे जाने पर कहा कि घटना हुई है. इसकी जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है.
वहीं सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि करंट लगने से दो लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें से एक की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि बिजली के तार नीचे होने को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचना दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
