सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
लखीसराय. जिले के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घटनाओं में बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. पहली घटना बड़हिया बाइपास स्थित ब्लॉक मोड़ की है. बेगूसराय निवासी प्रवीण कुमार बाइक से लखीसराय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक मोड़ पर वाहन असंतुलित हो गया और वह जोरदार तरीके से सड़क पर गिर पड़े. हादसे में प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाइपास मोड़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. मोड़ की खराब संरचना और सड़क की जर्जर स्थिति के कारण अक्सर बाइक सवार फिसलकर घायल हो जाते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा उपाय और सड़क सुधार की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके. दूसरी घटना रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत झुलौना हनुमान मंदिर के समीप हुई. यहां बाइक सवार बिहार ग्रामीण बैंक तेतरहाट के उपप्रबंधक मणि भूषण कुमार हादसे का शिकार हो गये. जानकारी के अनुसार, मणि भूषण बाइक से लखीसराय की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर भैंस आ गयी. उसे बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर गयी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएचसी रामगढ़ चौक लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
