शोक सभा के दौरान विहिप प्रांत सह मंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि

संजय कुमार बेहद मृदुभाषी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के साथ हिंदू समाज के संरक्षक व पथदर्शक के रूप में जिले में अपनी पहचान बनाया था.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 9, 2025 5:58 PM

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित लायंस क्लब में मंगलवार को विहिप जिलाध्यक्ष डॉ कुमार अमित के अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत सह मंत्री संजय कुमार सिंह को एक शोकसभा कर श्रद्धांजलि दिया गया. इस दौरान हिंदू संगठन से जुड़े महिला पुरुष कार्यकर्ता ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज में उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया. डॉ अमित ने बताया कि संजय कुमार बेहद मृदुभाषी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के साथ हिंदू समाज के संरक्षक व पथदर्शक के रूप में जिले में अपनी पहचान बनाया था. उन्होंने हिंदू समाज के उत्थान के लिए राजनीतिक करियर को तिलांजलि देकर पूर्णकालिक तरीके से विहिप के प्रति जीवन समर्पित कर दिया था. हिंदू संगठन के साथ समाज के विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन के प्रमुख लोगों में उनकी गहरी पैठ थी. जिले में विश्व हिंदू परिषद को नयी पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते थे. उनका असमय निधन हिंदू समाज के साथ बुद्धिजीवी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर नगर सहसंचालक विक्रम कुमार, विश्व हिंदू परिषद के सह विभाग संयोजक सोनू पटेल, जिला संयोजक बंटी कुमार, भूपेंद्र कुमार, निलेश कुमार, कृपालु गौरव, अजय झा, संतोष कुमार, आरएसएस के सह जिला कार्यवाह प्रशांत कुमार, नगर कार्यवाह कविंद्र कुमार एवं भाजपा नेता घनश्याम मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है