ढाई लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मेदनीचौकी थाना की पुलिस ने झपानी गांव में कार्रवाई करते हुए ढाई लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 14, 2026 6:57 PM

सूर्यगढ़ा मेदनीचौकी थाना की पुलिस ने झपानी गांव में कार्रवाई करते हुए ढाई लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई झपानी गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के समीप की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान झपानी गांव निवासी रामदास महतो के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपी को लखीसराय कोर्ट में पेश किया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि इस संबंध में एसआई चंद्रवीर सिंह के लिखित बयान के आधार पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 07/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है