बिहार खो-खो टीम में तीन खिलाड़ियों का चयन

58 वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार खो-खो टीम में संत मैरी इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 14, 2026 6:50 PM

सूर्यगढ़ा 58 वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार खो-खो टीम में संत मैरी इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. तेलंगाना के काजीपेट रेलवे स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक चैंपियनशिप आयोजित होने वाली है. चयनित खिलाड़ियों में ऋषिका भारती, सौरव कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं. इस संबंध में जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी. उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर राज्य टीम में स्थान बनाया है. चयन की सूचना मिलते ही लखीसराय खो-खो एसोसिएशन के सचिव अमित सिंह राजपूत एवं अध्यक्ष टीजो थॉमस ने इसे जिले के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि लखीसराय के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. दोनों पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जतायी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है