लंगर में डीएम ने प्रसाद परोसकर दिया भाईचारे का परिचय

शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारे में लोहड़ी का पावन पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 14, 2026 6:41 PM

-लखीसराय गुरुद्वारे में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, डीएम ने संगत संग परोसा लंगर लखीसराय शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारे में लोहड़ी का पावन पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र सपरिवार गुरुद्वारे पहुंचे, मत्था टेका और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने संगत को लोहड़ी पर्व की लख-लख बधाई दी. गुरुद्वारे के ज्ञानी सुरजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत शब्द, भजन एवं कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. कीर्तन के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र भी भक्ति में लीन jरहे. गुरुद्वारा पहुंचने पर गुरु प्रबंधक कमेटी द्वारा डीएम एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. वहीं गुरुद्वारा परिसर में परंपरागत रूप से अग्नि प्रज्वलित कर तिल, मक्के के दाने, मूंगफली, रेवड़ी एवं गुड़ से बनी गजक अग्नि में अर्पित की गयी. इस दौरान लोहड़ी के पारंपरिक गीत “सुंदर मुंदरिए, तेरा कौन विचारा… दुल्ला भट्टीवाला” सहित अन्य गीतों की गूंज से माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा और रस्में पूरी की गयी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि लोहड़ी मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पर्व है, जो अच्छी फसल, समृद्धि, नयी शुरुआत और सामुदायिक एकता का प्रतीक माना जाता है. कार्यक्रम के समापन पर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संगत ने एक पंगत में बैठकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान डीएम ने स्वयं लंगर परोसकर सेवा भाव, सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया. कार्यक्रम में कृष्णलाल अजमानी, धर्मपाल खुराना, महेंद्र सिंह चावला, अमरजीत सिंह चावला, हैप्पी सिंह चावला, सतपाल सिंह, शरणजीत कौर चावला, आशा खुराना, प्रीति कौर, गगन खुराना, विक्की सलूजा सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है