सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक के पास सीएनजी ऑटो की कार से टक्कर

बुधवार की अपराह्न करीब तीन बजे सूर्यगढ़ा बाजार स्थित अस्पताल चौक के समीप एक सीएनजी ऑटो व कार के बीच टक्कर हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 14, 2026 6:44 PM

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

सूर्यगढ़ा. बुधवार की अपराह्न करीब तीन बजे सूर्यगढ़ा बाजार स्थित अस्पताल चौक के समीप एक सीएनजी ऑटो व कार के बीच टक्कर हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही दिवा-गश्ती कर रही सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार लखीसराय के अशोक धाम जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी सीएनजी ऑटो अचानक मोड़कर आगे बढ़ी और कार से टकरा गयी. टक्कर के बाद ऑटो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों की स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है