वाहन चालकों को मिला प्रशिक्षण
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2026 के तहत बुधवार को वाहन चालक प्रशिक्षण व रिफ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
लखीसराय. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2026 के तहत बुधवार को वाहन चालक प्रशिक्षण व रिफ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोटर ड्राइविंग स्कूल में लगभग 30 से अधिक वाहन चालक रिफ्रेशर कार्यक्रम में शामिल थे. जहां डीटीओ पंकज मुकुल मणि, एमवीआई प्रतीक कुमार, विपिन कुमार सहित मोटर ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षकों के द्वारा उन्हें ड्राइविंग की बारीकियों से अवगत कराते हुए वाहन चलाने के दौरान हमेशा यातायात के नियमों के पालन करने की हिदायत दी गयी. एमवीआई प्रतीक कुमार ने बताया कि रिफ्रेशर कार्यक्रम में स्कूल में ड्राइविंग सीखने वाले प्रशिक्षणार्थियों सहित बिहार पुलिस के ट्रेनी ड्राइवर व अन्य ड्राइवर भी शामिल थे. जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
