गंगा की महत्ता से डीएवी के विद्यार्थियों को कराया अवगत
गंगा की महत्ता से डीएवी के विद्यार्थियों को कराया अवगत
लखीसराय. डीएवी स्कूल प्रांगण में बुधवार को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया. यह आयोजन भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता अभियान, भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को गंगा नदी की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्ता से अवगत कराना और उसके संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना रहा. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने गंगा की स्वच्छता, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जैव विविधता बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की. ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के पर्यावरणविद एवं अनुदेशक साकेत बिहार, विनोद शर्मा, माहिया और गुलनार फातिमा ने छात्रों के बीच समूह चर्चा एवं प्रश्नोत्तरी का संचालन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान गंगा स्वच्छता विषय पर पोस्टर एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. छात्रों ने अपनी सृजनात्मकता और गंगा के प्रति भावनाओं को प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया. ऑनलाइन मूल्यांकन के आधार पर प्रतियोगिता में नौंवी कक्षा की छात्रा नव्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. छठी कक्षा के शौर्य प्रताप को द्वितीय तथा अक्षिता सिंह को तृतीय स्थान मिला. सभी सफल प्रतिभागियों को शीघ्र ही सीबीएसई द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और जीवनधारा है. मां गंगा का जल विश्व की अन्य नदियों की तुलना में सबसे अधिक पवित्र और स्वच्छ माना जाता है. उन्होंने कहा कि गंगा का संरक्षण और स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे भावी पीढ़ी को समझना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
