16वीं पुण्यतिथि पर स्व प्रो अवधेश प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजलि
16वीं पुण्यतिथि पर स्व प्रो अवधेश प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजलि
बड़हिया. श्रीधर सेवा आश्रम परिसर बुधवार को श्रद्धा और भावनाओं से ओतप्रोत हो उठा. अवसर था स्वर्गीय प्रो अवधेश प्रसाद सिंह की 16वीं पुण्यतिथि का, जहां एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्व प्रो सिंह के पुत्र राकेश रंजन द्वारा किया गया, जबकि नेतृत्व कांग्रेस नेत्री डॉ. कुमारी सोनी ने किया. श्रद्धांजलि सभा में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत स्व प्रो सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई. इसके बाद क्रमवार वक्ताओं ने उनके आदर्श जीवन और समाज के प्रति योगदान को याद किया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि ने अपनी सुमधुर आवाज में भक्ति एवं प्रेरणा से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए. उनके गीतों ने सभा के वातावरण को और भी भावविभोर कर दिया. उपस्थित श्रोताओं ने गीतों के माध्यम से स्व प्रो सिंह की यादों में डूबते हुए उन्हें नमन किया. सभा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि समाज में वास्तविक परिवर्तन तभी संभव है, जब हम प्रो सिंह जैसे आदर्श व्यक्तित्व के बताए मार्ग पर चलें. उपस्थित सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
