पांच प्रखंड के प्रतिनिधियों को दिया गया राजस्व महा अभियान से संबंधित प्रशिक्षण

भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियां सुधार करना है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 7, 2025 6:43 PM

डीएम के नेतृत्व में राजस्व महा अभियान की दी गयी जानकारी

16 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाना है राजस्व महा अभियान

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में राजस्व महा अभियान से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के बड़हिया, पिपरिया, हलसी, रामगढ़ चौक एवं लखीसराय प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. वहीं सूर्यगढ़ा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सूर्यगढ़ा प्रखंड में आयोजित किया गया. विदित हो कि चानन प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण बुधवार को चानन प्रखंड कार्यालय में ही आयोजित किया गया था. राजस्व महा अभियान का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक किया जाना है. राजस्व महा अभियान का उद्देश्य बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के रिकॉर्ड अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए घर तक पहुंच कर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियां सुधार करना है. इस अभियान के तहत हर पंचायत में शिविर लगाकर जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान की अशुद्धियों को ठीक करना, उत्तराधिकार नामांतरण, जमाबंदी, रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करना, बंटवारा नामांतरण, संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी करना है. राजस्व महा अभियान को तीन मुख्य चरणों में किया जाना है प्रथम चरण अभियान पूर्व गतिविधियां या तैयारी का चरण. द्वितीय चरण अभियान के दौरान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक जमाबंदी का प्रत्येक घर में वितरण एवं शिविर लगाया जायेगा. तृतीय चरण में अनुवर्ती गतिविधियों का संचालन 21 सितंबर से 30 अक्तूबर 2025 तक करना है. गुरुवार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, राजस्व प्रभारी राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

——————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है