बुनियाद केंद्र में दिव्यांगों को आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन द्वारा दिव्यांगजनों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 22, 2025 7:33 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन द्वारा दिव्यांगजनों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. एक दिवसीय प्रशिक्षण में हलसी पंचायत के कुल 52 दिव्यांगजनों ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण समाज कल्याण विभाग सक्षम तथा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से संभव हो सका. प्रशिक्षण बुनियाद केंद्र के मास्टर ट्रेनर शंभू शरण ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रत्येक माह में दो शुक्रवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जायेगा. जिसमें बाढ़, वज्रपात, आगलगी, सर्पदंश, भूकंप, सड़क दुर्घटना, ओला वृष्टि, ठनका जैसे विभिन्न प्राकृतिक आपदा से बचाव कैसे करें इस पर विस्तार से चर्चा किया गया. इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रैक्टिकल भी करते हुए दिखाया गया. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षु को अल्पाहार भी दिया गया. यह प्रशिक्षण बुनियाद केंद्र के मास्टर ट्रेनर शंभू शरण, राजेश कुमार, माधुरी सिन्हा, विभा सिंहा तथा इरफान अली द्वारा दिया गया तथा आपदा साथी का भी भरपूर सहयोग मिला. बुनियाद केंद्र के लेखापाल रानी प्रवीण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक अलंकार कुमार द्वारा कार्यक्रम का सफल प्रबंधन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है