ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर

लखीसराय- सूर्यगढ़ा के बीच एनएच-80 पर अलीनगर लाइन होटल के समीप गुरुवार अपराह्न करीब 12 बजे एक ईंट लदे ट्रैक्टर व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 15, 2026 6:54 PM

सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच-80 पर अलीनगर लाइन होटल के समीप गुरुवार दोपहर की घटना

पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को किया जब्त, ट्रैक्टर चालक फरार

सूर्यगढ़ा.

लखीसराय- सूर्यगढ़ा के बीच एनएच-80 पर अलीनगर लाइन होटल के समीप गुरुवार अपराह्न करीब 12 बजे एक ईंट लदे ट्रैक्टर व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव निवासी भुसकारी यादव के पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान बेगूसराय में उसकी मौत हो गयी, हालांकि सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसे में कटेहर निवासी भुसकारी यादव के पुत्र अमरेश यादव तथा टीभो यादव के पुत्र ज्योति कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, बाइक पर सवार तीनों युवक लखीसराय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अलीनगर लाइन होटल से पहले उसी दिशा में जा रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

घटना की वजह से लगभग करीब 20 मिनट तक यातायात रहा बाधित

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर करीब 20 मिनट तक सड़क यातायात बाधित रहा. पुलिस के मौके पर पहुंचने और वाहनों को हटाने के बाद आवागमन बहाल हो सका. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है