देसी विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एक शराबी भी धराया
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा मुसहरी गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. बहादुर सदा के पुत्र जोन्गु सदा को नौ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
लखीसराय. उत्पाद पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर देसी विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शराबी को भी नशे की हालत में पकड़ा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल स्टेशन से जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनाचातर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र नवीन कुमार को 16 लीटर पांच सौ एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब में रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के 10 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल की पांच बोतल एवं 375 एमएल की 14 बोतल शराब शामिल है. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के कुमैथा में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर 13 के निवासी स्व. जवाहर साव के पुत्र टिंकू साव को ढाई सौ एमएल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा मुसहरी गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. बहादुर सदा के पुत्र जोन्गु सदा को नौ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बड़हिया थाना क्षेत्र के दरौक मोड़ पर छापेमारी के दौरान बड़हिया गोल भट्ठा निवासी स्व. विशो यादव के पुत्र गोपाल यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————————————— दो शराबी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा पथ में नहर के पास कठौतिया जाने वाले रास्ते से शराब के नशे में दो शराबी को एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि रामगढ़ गांव निवासी प्रहलाद रजक के पुत्र नुनु लाल रजक एवं भूलेल राम उर्फ भूलेर राम के पुत्र फेकन राम दोनों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
