बड़हिया की टीम ने हाथीदह को किया पराजित
जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला रविवार को हुआ
बड़हिया की मिली एकतरफा जीत, हाथीदह की टीम 55 रन पर हुई ढेर
बड़हिया. जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला रविवार को हुआ. यह मुकाबला जेएनएससी बड़हिया व वाईओसीसी हाथीदह के बीच हुआ. हाथीदह की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़हिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से अंकुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 45 गेंदों पर 60 रन बनाये. रवि ने आक्रामक अंदाज में मात्र 13 गेंदों पर 36 रन जड़े, जबकि लव ने नौ गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की. गेंदबाजी में हाथीदह की ओर से हिमांशु ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट तथा कुणाल ने दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लेकर संघर्ष किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईओसीसी हाथीदह की टीम बड़हिया के अनुशासित और धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी तरह बिखर गयी और 12 ओवर में मात्र 55 रन पर सिमट गयी. हाथीदह की ओर से पंकज ने 12 रन बनाकर सर्वाधिक योगदान दिया. बड़हिया की ओर से तेजू ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाये. छोटे ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जबकि राहुल ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाते हुए तीन ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ तीन रन देकर एक विकेट लिया. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए तेजू को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. बड़हिया टीम की कमान कप्तान चिप्पू के हाथों में थी, जबकि उपकप्तान अमर ने भी टीम को मजबूती प्रदान की. वहीं वाईओसीसी हाथीदह टीम का नेतृत्व पंकज ने किया.—————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
