अलग-अलग स्थानों से तीन पियक्कड़ गिरफ्तार
अलग-अलग स्थानों से तीन पियक्कड़ गिरफ्तार
लखीसराय. जिले में अलग अलग स्थानों से पुलिस ने तीन शराबी को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पहली घटना में बंशीपुर चंद्रटोला से एक पियक्कड़ को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमारने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बंशीपुर निवासी साकेत कुमार उर्फ चुना उर्फ मुन्ना कुमार को नशे के हालत में पकड़ा गया. मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई. उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासतमें भेज दिया गया. दूसरी घटना में टाउन थाना की पुलिस ने दो शराबी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि पुरानी बाजार के पासी टोला से सीताराम चौधरी केपुत्र गौतम चौधरी एवं वार्ड नंबर तीन इंगलिश मुहल्ला से मो शरगुल के पुत्र मो साहेब को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिनकी मेडिकल जांच के बाद न्यायिकहिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
